उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर की कार्रवाई कई अधिकारीयों को किया सस्पेंड |

0
4

 छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कनाडा रवाना होने से पहले तल्ख़ तेवर दिखाए है | कई मुद्दों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत कवासी लखमा ने दी है । राजीव भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मंत्री कवासी लखमा ने तत्काल कार्रवाई की है ।  जिन अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें की गईं थी उन सभी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है । कई कर्मचारियों को उद्योग मंत्री ने सस्पेंड भी किया है ।

 कवासी लखमा ने कहा कि बलरामपुर में बिजली को लेकर शिकायत आई थी तत्काल उसे सुना गया और अफसरों को निर्देश दिया गया, वहीं बालोद जिला के फील्ड अधिकारी की भी इस मामले में शिकायत आयी थी, जिसके बाद लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने तत्काल उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया है । कवासी लखमा के सामने गरियाबंद जिले में एक पटवारी है जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी । उसके लिए भी एसडीएम को आदेश दिया गया है कि इसको तत्काल यहां से हटाये और इस मामले में जांच कराये, अगर जांच में पटवारी दोषी पाया जाता है, तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये । ऐसे ही कई मामले आये हैं जिसमे कुछ जगहों में निर्माण कार्य को लेकर पैसे रुकने की शिकायत भी आई है । जिसपर वहां के अधिकारियों को इसको तत्काल देखने के निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि किसी भी मजदूर कर्मचारियों का पैसा नही  रोका जाएगा ।