उद्योगों से निकल रहे प्रदुषण की रिपोर्ट तैयार , पर्यावरण अधिकारी को सौंपा गया रिपोर्ट |

0
8


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]

रायगढ़ |  जिले में स्थापित पावर प्लांट व स्पंज आयरन सहित अन्य उद्योगों के द्वारा फैलाए जा रहे प्रदुषण के मामले में जांच पूरी हो चुकी है और इसकी रिपोर्ट जिला पर्यावरण अधिकारी को सौंपकर टीम वापस रवाना हो गई है । राज्य शासन के दिशा निर्देश पर खडग़पुर आईआईटी की टीम दो दिन पहले रायगढ़ पहुंची थी और जिले के सभी उद्योगों से निकलने वाले धुंए की जांच के अलावा शहर के अलग अलग इलाकों पर उसके असर की रिपोर्ट बनायी थी । इतना ही नहीं दो दिनों तक इस टीम ने रायगढ़ शहर से 25 किमी दूर तक एरिए में लगे सभी उद्योगों के द्वारा लगाए गए इएसपी के मामले में भी गंभीरता से अपने तथ्य इक्ट्ठा किए । इस टीम ने पूरी रिपोर्ट जिला पर्यावरण अधिकारी को सौंपकर आगे की कार्रवाई के लिए कहा है । 

 पर्यावरण अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि झारखंड के खड़कपुर स्थित आईआईटी की टीम रायगढ़ पहुंची थी और इस टीम ने 25 किमी की परिधि में लगे सभी उद्योगों के प्रदुषण संबंधी मामले की रिपोर्ट बनायी थी और इसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य शासन आगे की कार्रवाई करेगा । उनका कहना था कि इस टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है । साथ ही साथ कई जगह जाकर उन्होंने चिमनियों से निकलने वाले धुंए के असर के मामले में भी रिपोर्ट में उल्लेख किया है ।