इस साल समय पर आएगा मानसून चार जून को केरल में दस्तक देगा ,छत्तीसगढ़ में 10 से 15 के बीच सक्रिय होने के आसार |

0
11

छत्तीगगढ में भीषण गर्मी से लोगो की बेचैनी बढ़ गई है | राज्य के तमाम इलाको में दिन का तापमान 42 और 43 डिग्री के बीच स्थिर है | गर्मी और उमस के चलते लोग परेशान है |  वही राहत की खबर यह है कि इस साल मानसून समय पर आएगा और 4 जून को यह केरल के तट से टकराएगा | प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट ने 2019 में देश में मानसून सामान्य से कम (91% वर्षा) रहने का अनुमान जताया है । कम बारिश का अनुमान 50 फीसदी है, जबकि सूखे का अनुमान 20% है । 

एजेंसी के मुताबिक, मानसून अपने सामान्य समय पर भारत में दस्तक दे सकता है । हालांकि, यह शुरुआत में कमजोर रहेगा । भारत में सबसे पहले मानसून अंडमान और निकोबार द्वीप में 22 मई को आने की संभावना है । आमतौर पर यहां मानसून 20 मई तक दस्तक देता है । वहीं, केरल में मानसून 4 जून को दस्तक दे सकता है ।स्काइमेट के एमडी जतिन सिंह के मुताबिक, “2019 में मानसून का सभी चारों क्षेत्रों में कमजोर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। पूर्वी, पूर्वोत्तर और मध्य भारत में कम बारिश की आशंका है, जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भारत में चिंता कम है।” इससे पहले भी स्काइमेट ने 3 अप्रैल को देश में मानसून सामान्य से कम (93% वर्षा) रहने का अनुमान जताया था। मानसून के सामान्य से नीचे रहने के 55% से ज्यादा आसार हैं।  

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने में 7 से 10 लगते हैं | इस हिसाब से प्रदेश में मानसून के 10 से 15 जून के बीच सक्रिय होने की संभावना दिख रही है | वहीं मौसम विभाग अपना पूर्वानुमान जारी करने से पहले कुछ मॉडल पर काम कर रहा है |