लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरूवार को मतदान हुआ । छत्तीसगढ़ में भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रदेश की बस्तर लोकसभा में 57 प्रतिशत मतदान हुआ। 2014 में मतदान का प्रतिशत 59.32 रहा था। उन्होंने बताया कि कोटा और नारायणपुर में मतदान का प्रतिशत सबसे कम आंका गया। वहीं सबसे ज्यादा वोट 70.73 प्रतिशत मतदान बस्तर में पड़े।
निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा को लेकर बड़ी मात्रा में कैमरों का इस्तेमाल पहली बार किया गया। ग्राम हरिमारकाम के बूथ में आज पहली बार मतदान हुआ। यह इलाका अबुझमाड़ का है जो सबसे बीहड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसी प्रकार सुकमा के नागरगुंडा में 13 साल बाद पहली बार मतदान हुआ है। बता दें कि कौहकुंडा में नक्सलियों में मतदान नहीं करने के पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन वहां भी जबरदस्त मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक बस्तर से जो रिपोर्ट आई है उसमें कही भी शून्य वोटिंग नहीं हुई है। लोकतंत्र पर भरोसा दिलाने के लिए सुब्रत साहू ने जवानों और मतदाताओं को बधाई दी।
3 बजे तक के आँकड़े
नारायणपुर – 36.92% दंतेवाड़ा- 43.63 बीजापुर – 41.73 कोंटा – 28.34
5 बजे तक के आँकड़े
बस्तर – 70.73% जगदलपुर – 67.28 चित्रकोट – 65.94 कोंडागांव – 56.45 इस साल औसत 57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।