इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले ? प्रधानमंत्री का कदम देश का कदम, कांग्रेस पार्टी उनके साथ -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |

0
6

रायपुर | केन्द्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  ने पकिस्तान के प्रधानमंत्री  इमरान खान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी हैसियत याद दिलाई है | वहीं पीएम मोदी का उन्होंने समर्थन किया है |  भूपेश बघेल ने इमरान खान को उनका देश संभालने की नसीहत दी है  | कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान के कांग्रेस को लेकर यूएन में दिए भाषण के बाद पार्टी लोगों के निशाने पर आ गई थी । मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से हम सहमत या असहमत होंगे, लेकिन देश के बाहर हम उनके साथ हैं । प्रधानमंत्री का कदम देश का कदम है, इमरान खान अपना देश संभालें । मुख्यमंत्री बघेल बुधवार ने दिल्ली रवाना होने से पहले यह बयान दिया है । इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया ।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन में कांग्रेस पार्टी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए थे । इस मामले में पाकिस्तान ने कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी के पत्र का भी हवाला दिया था । इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी भाजपा के निशाने पर आ गई । इस मुद्दे पर बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते रहेंगे, लेकिन देश के बाहर हम सरकार के साथ हैं । दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने एक ट्वीट भी किया । इसमें उन्होंने लिखा है कि इमरान खान की क्या हैसियत जो हमारे देश के आंतरिक मामलों में बोले ? वो अपना देश संभाले । हम अपने प्रधानमंत्री की नीतियों से सहमत-असहमत होंगे, चर्चा करेंगे, सवाल उठाएंगे, उनसे जवाब भी मांगेंगे । देश के बाहर प्रधानमंत्री का प्रत्येक कदम देश का कदम होता है और कांग्रेस पार्टी उसके साथ है ।