इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोडो डकारने के बाद फरार चल रहे श्योर मार्ट के डायरेक्टर झारखंड से गिरफ्तार |

0
15


 इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगो से करोडो रुपए डकारने के बाद फरार हुए श्योर मार्ट के दोनों डायरेक्टर राजेश मिश्रा और दीनदयाल सोनी को पुलिस ने झारखंड में गिरफ्तार कर लिया है | आरोपियों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर दुगनी रकम लौटाने का वादा करने वाली कंपनी श्योर मार्ट छत्तीसगढ़ की मासूम जनता को करीब 85 करोड़ की चपत लगाकर नौ दो ग्यारह हो गई थी |  राजेन्द्र नगर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ 420 के तीन केस दर्ज हुए है । हालांकि पुलिस उनके मैनेजर प्रफुल्ल चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर कर लिया है । ​फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है । 

बता दे कि  तीन आरोपी मिलकर चिटफंड कंपनी का संचालन कर रहे थे |  आरोपियों ने पहले स्योर हेल्थ नाम से कंपनी चला रहे थे |  बाद में कंपनी का नाम बदलकर स्योर मार्ट रखा था | जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ग्राहकों को प्रतिदिन लाभ में से दो प्रतिशत तक का हिस्सा देने का वादा कर ठगी की है | ऑफर इतना लुभावना था कि लोगों ने एक लाख से लेकर 4 करोड़ तक कंपनी में लगा दिए । नवंबर 2018 के पहले सप्ताह तक लोगों के खाते में किश्तों में थोड़ी-थोड़ी रकम आती रही, फिर अचानक आना बंद हो गई । इसके बाद न सिर्फ राजधानी रायपुर बल्कि छत्तीसगढ़ के दूरदराज क्षेत्रों के पीड़ित लोगों ने कंपनी के दफ्तर में धावा बोलना शुरु किया । कंपनी के डायरेक्टर राजेश मिश्रा से लेकर चेयरमेन डी.डी. सोनी, मैनेजर प्रफुल्ल चौधरी एवं टीम लीडर अभय कुंडले प्रभावित लोगों को आश्वासन देते रहे थे कि जल्द खाते में पैसे आने शुरु हो जाएंगे । इस तरह देखते देखते पांच महीने बीत गए । कंपनी में 16 लाख रुपये जमा कराने वाले देवेन्द्र नगर के सुरेन्द्र प्रीतवानी ने हारकर न्यू राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । तत्काल हरकत में आते हुए पुलिस ने मैनेजर प्रफुल्ल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि डायरेक्टर राजेश मिश्रा और दीनदयाल सोनी  दोनों फरार चल रहे थे | जिसे पुलिस ने झारखंड में गिरफ्तार कर लिया है |