
उपेंद्र डनसेना
रायगढ़ | पिछले लंबे समय से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन किसी न किसी घर में सांप घुसने की जानकारी मिल रही है। ऐसे में सर्पमित्र व वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर सांप को बचाने और लोगों को भयमुक्त करने का कार्य भी किया जा रहा है । सर्पमित्र की टीम के द्वारा सांप को पकडक़र उसे वन अमला के समक्ष जंगल में दूर छोड़ा जा रहा है । वहीं घरघोड़ा क्षेत्र के एक घर से इंडियन कोबरा को पकड़ा गया और उसके घायल हो जाने के कारण आज उसका ईलाज कराकर इंदिरा विहार में रखा गया है । फिलहाल उसके स्वस्थ्य होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल देर शाम डीएफओ मनोज पांडे को मोबाइल से सूचना मिली कि घरघोड़ा क्षेत्र के बहिरकेला गांव में एक घर में इंडियन कोबरा निकला हुआ है । इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी घरघोड़ा के प्रभारी रेंजर सीआर राठिया को देते हुए उसे सुरक्षित पकड़ा कर जंगल में छोडऩे का निर्देश दिया । तब इंडियन कोबरा को किसी तरह पकड़ा गया, लेकिन इस दौरान सांप के गले के पास चोट लग गया । ऐसे में आज उसे ईलाज के लिए प्रभारी रेंजर सीआर राठिया अपनी टीम के साथ रायगढ़ पहुंचे और रायगढ़ डिप्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा के साथ मिलकर उन्होंने पशु चिकित्सक दिनेश पटेल से इंडियन कोबरा का ईलाज कराया । तब तक मौके पर सर्प मित्र के विनितेश तिवारी भी पहुंच चुके थे और उन्होंने सांप को लेकर कई प्रकार की जानकारी दी। इसके बाद इंडियन कोबरा को इंदिरा विहार लाया गया । जहां सांप के जख्म पर फिर से डॉक्टर जयेन्द्र खुंटे की मौजूदगी पर विनितेश तिवारी ने स्प्रे लगाया । ताकि वह जल्द स्वस्थ्य हो सके। बताया जा रहा है कि सांप के स्वस्थ्य होने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाएगा और समय पर वन अमला के पास इंडियन कोबरा के आने के कारण ही उसकी जान बच सकी ।