आहुति देने के दौरान पंडित जी ने नहीं बोला “स्वाहा” ,पड़ा जोर का थप्पड़ ,मचा बवाल |

0
6

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक यज्ञ के दौरान पंडित जी द्वारा स्वाहा नहीं बोला, तो वहां बैठे एक संत को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने उठकर पंडित जी को जोर का थप्पड़ जड़ दिया | जानकारी मिलने पर कर्मकांडी-वेदपाठी ब्राह्मण संघ के पदाधिकारी पहुंचे और आक्रोश जताया तथा दीनदयाल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई । 

दरअसल ,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार के समय राज्यमंत्री का दर्जा मिलने और विवाद के बाद इस्तीफा देने से चर्चा में आए नित्यानंद आश्रम के बाबा नर्मदानंद महाराज ने आश्रम में चल रहे गणपति यज्ञ के दौरान भूदेव पंडित को चांटा मार दिया ।  नर्मदानंद ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और एक भक्त को पक्ष रखने को कहा भक्त ने बताया कि पंडित को पितातुल्य गुरुजी नर्मदानंदजी ने डांटा होगा, जिसे उन्होंने मुद्दा बना लिया |

जानकारी के अनुसार नित्यानंद आश्रम में पांच दिन तक चलने वाला गणपति यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । सुबह भूदेव पंड़ित, शुभम मेहता मंत्र पढ़ रहे थे और अन्य पंडित नंदकिशोर व्यास, पं. मयूर शर्मा, पं. दीपक शर्मा व हेमंत उपाध्याय आहुति दे रहे थे । इसी दौरान  मंत्र पढ़ने के बाद स्वाहा नहीं बोलने पर संत नर्मदानंद महाराज ने भूदेव शुभम को डांटा तो वे आसंदी से उठ गए । उन्होंने इसके बाद दूसरे पंडित को मंत्र पढ़ने को कहा जिस पर महाराज नर्मदानंद ने पंडित शुभम को चांटा मार दिया ।