भूपेश सरकार के एक फैसले ने से स्वर्गीय महेन्द्र कर्मा का परिवार बेहद खुश हैं | बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा बेटे आशीष को डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने परपूर्व विधायक देवती कर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि दूसरे शहीद परिवारों के सदस्यों को भी नौकरी दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा, भाजपा शासनकाल में बहुत बार बेटे को नौकरी देने के लिए आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । हमारी कांग्रेस सरकार आई तो अब बेटे को नौकरी मिली है । वे इस फैसले को दिवंगत महेन्द्र कर्मा के प्रति कांग्रेस सरकार की ओर से दी गई सच्ची श्रद्धांजलि बता रहे हैं |
आशीष के भाई छविन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ही है कि हमें उनके पास यह कहना भी नहीं पड़ा कि परिवार की मदद करनी है या फिर पूर्व सरकार के समक्ष किए गए आवेदन पर फैसला लेना है | भूपेश सरकार जो निर्णय लिया है उसका हम सब दिल से स्वागत करते हैं | आशीष भी बेहद खुश है क्योंकि वो यूपीएससी की तैयारी कर रहा था | जब झीरमघाटी में हमला हुआ उस वक्त आशीष दिल्ली में था | पिता महेन्द्र कर्मा की मौत के बाद वह टूट गया था | एक बार वह यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो चुका है | अब वह बस्तर में ही निवासरत है | वह अभी भी यूपीएससी की तैयारी में अध्ययनरत् है | भूपेश सरकार ने उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनाकर एक हिम्मत दी है | उम्मीद है वह एक बेहतरीन अधिकारी बनेगा |
बता दें की झीरम घाटी नक्सल हमले में मारे गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है । आशीष कर्मा को कलेक्टर बनाने का फैसला आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिया गया है ।