आर्या फैशन वीक का गै्रड फिनाले 5 मई को , बिग बॉक्स फेम ऐकाश डडलानी सहित कई हस्ती होगी शामिल |

0
14


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]  

रायगढ़। आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजित आर्या फैशन वीक का गै्रड फिनाले की  तैयारियां पूरी हो चुकी है । आगामी 5 मई को होटल रजवाड़ा में होने वाले इस गै्रंड फिनाले में कई जानी मानी सेलेबे्रटी शिरकत करके कार्यक्रम में चार चांद लगाने जा रहे हैं । अपने तरह के नए फैशन शो में जहां बच्चे अपनी बेहतरीन प्रस्तुती देकर स्टेज में धमाल मचाएंगे वहीं छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा से आने वाले प्रतिभागी रैंप पर कैट वॉक करके अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रसिद्ध डे्रस डिजाईनर एवं आर्यो क्रियेशन की  प्रमुख मृदुबाला रॉय ने बताया कि बडे शहरों की तर्ज पर रायगढ़ के युवाओं को मॉडलिंग की लाईन एक प्लेटफार्म देकर उन्हें आगे बढ़ाने की एक कोशिश की जा रही है । डिजाईनर मृदुबाला ने यह भी बताया कि 05 मई को आर्या फैशन वीक का गै्रड फिनाले होटल रजवाडा में होनें जा रहा है । इस आयोजन में जजमेंट करने कई सेलेब्रेटी कला की नगरी रायगढ़ में शिरकत करेंगे ।  जिसमें बिग बॉस फेम ऐकाश डडलानी, टिकटॉक सेलेब्रेटी अर्सिफा खान, रैपर एवं सिंगर अक्षय गिरी जी, अंर्तराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया एवं सिंगर चित्रलेखा  की उपस्थिति में रायगढ़ में होटल रजवाडा में होने जा रहे इस वृहद आयोजन में चार चांद लगने वाला है ।  


आयोजन प्रमुख एवं डे्रस डिजाईनर मृदुबाला ने यह भी बताया कि आर्या फैशन वीक स्पर्धा में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, कोरबा, चांपा, शिक्त, दुर्ग रायगढ़ सहित पड़ोसी प्रांत उड़ीसा के कई शहरों से लगभग 100 प्रतिभागी आर्या फैशन वीक के आयोजन में हिस्सा लिए थे जिनमें से चयनित मॉडल आगामी 5 मई को अपने अलग-अलग अंदाज में कैटवॉक करते नजर आएंगे |  रायगढ़ में होनें वाले इस बडे आयोजन की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी है । 


कई आकर्षत पुरूस्कार भी है शामिल



आर्या क्रियेशन द्वारा आयोजित आर्या फैशन वीक के गै्रड फिनाले में युवाओं के लिए कई आकर्षित उपहार रखे गए हैं । जिनमें बेस्ट दुल्हन, बेस्ट बेस्टन, बेस्ट कपल के अलावा फिनाले में जीतने वाले प्रतिभागी को महानगर मुंबई की प्रसिद्ध आर्या पिक्चर द्वारा उनकी एक विशेष प्रोफाईल बनाई जाएगी ।