भिलाई / ट्रांसपोटर्र सूरज सिंह की हत्याकांड की गुत्थी आखिकर पुलिस ने सुलझा ली है | हत्या का आरोपी पुलिस विभाग का कांस्टेबल निकला | हत्या की वजह अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है। मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी प्रखर पांडेय ने बताया कि 29 जनवरी को खुर्सीपार जोन 3 निवासी 29 वर्षीय मृतक सूरज सिंह की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी थी | जिसकी जांच के दौरान मृतक सूरज सिंह के साथ उठने बैठने वाले लोगों की पहचान कर पूछताछ शुरू की गई | जिससे पता पड़ा कि मृतक का संबंध खुर्सीपार सड़क 4 में ही रहने वाले कांस्टेबल रामप्रकाश यादव से था | वो मृतक सूरज सिंह के घर भी अक्सर आया जाया करता था। घटना वाले दिन भी आरक्षक को मृतक सूरज सिंह के साथ देखा गया था। जब पुलिस ने आरक्षक रामप्रकाश यादव से पूछताछ की तो उसनेसंतोषजनक उत्तर नहीं दिया | जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया | पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ करने पर अन्ततः आरक्षक रामप्रकाश यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी पर शक करता था। जिसकी वजह से मानसिक तनाव में रहता था । इसलिए उसने सूरज सिंह की हत्या कर दी। उसने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त सूरज घर पर अकेला था | जिसका फायदा उठाते हुए उसने लोहे के हथौड़े से सिर पर वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया | इतना ही नहीं हत्या के बाद लोहे के हथौड़े और मोबाइल को टैंक में फेंक दिया है। हालांकि पुलिस अंदेशा जाहिर कर रही है कि रामप्रकाश के अलावा अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हो सकते है | इसी के मद्देनजर पुलिस की एक टीम को राज्य के बाहर भेजा गया है |