आयुष्मान भारत का कार्ड बनवाने में लोगो को सामना करना पड़ रहा है कई तरह की परेशानियां |

0
4

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ । रायगढ़ शहर के रामभांठा स्थित पुराने मंगल भवन में इन दिनों आयुष्मान भारत का कार्ड बनाया जा रहा है । जहां आने वाले वार्डवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही वाद विवाद की स्थिति यहां आए दिन निर्मित हो रही है । यूं तो मोदी सरकार के द्वारा आम जन की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें हर संभव लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई है । जिसमें हर वर्ग के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में करीब 5 लाख रूपए की  सहायता हो सके । मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना से रायगढ़ शहर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । शहर के रामभांठा स्थित संजय मैदान में इन दिनों आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाया जा रहा है । यहां अपना कार्ड बनवाने आने वाले लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वे यहां के चक्कर लगा रहे हैं मगर आज तक उनका कार्ड नही बन पाया है ।


 उन्होंने यह भी बताया कि वे यहां सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बैठे रहते हैं मगर उनका काम नही हो पाता। यहां शहर के कई वार्डो से लोग आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने आ रहे हैं । मगर यहां एक कम्प्यूटर के सहारे पूरा काम किया जा रहा है । जिससे आम नागरिकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाने आए मुरली मनोहर बताते हैं कि यहां अव्यवस्था का आलम साफ तौर पर देखा जा सकता है । यह कार्य वार्ड वार में होना चाहिए । एक ही जगह यह कार्य होनें से यहां लोगों की भीड कुछ ज्यादा हो जाती है । मजदूर वर्ग के लोग अपना काम धाम छोड़ यहां कई घंटो में लाईन में खड़े रहते हैं मगर उनका काम नही हो पाता ।  


आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने का कार्य करने वाले गौरव दुबे ने बताया कि जो कार्य हमे दिया गया है वह काफी अच्छा चल रहा है । मगर यहां बिजली की समस्या कुछ ज्यादा है । साथ ही सर्वर में आए दिन कुछ न कुछ गड़बडियां होती रहती है । जो यहां आने वाले हितग्राही नही समझ रहे। यहां 10 पुरूष व 10 महिलाओं का नाम लिखा जा रहा है, जबकि यहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नही हो रही है । लेकिन यहां आने वाले हितग्राही इन सब को नही समझते और आपस में वाद विवाद की स्थिति निर्मित कर लेते हैं । उन्होंने वार्ड पार्षद और उच्च अधिकारियों से अपील की है कि यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात कराएं ताकि काम और अच्छे ढंग से हो सके । 


वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शिव शंकर अग्रवाल का कहना था कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत जब से लागू हुई है सब की इच्छा थी कि वे अपना कार्ड बनवाये । क्योंकि इस  योजना का लाभ गरीब व सक्षम परिवार को भी मिलेगा। शहर के रामभांठा संजय मैदान में कार्ड बनाने में जो परेशानी आ रही है उस मामले में उनका कहना था कि यहां एक कम्प्यूटर के भरोसे काम किया जा रहा है, जबकि ऐसे कार्य के लिए 5 से 10 कम्प्यूटर होने चाहिए । यहां पूरे रायगढ़ शहर के लोग आ रहे जिससे यहां होने वाली भीड को नियंत्रित करने यहां कोई माध्यम नही  है। जिससे लोगों को शांत कराया जा सके । यहां परेशानियां बहुत है । प्रशासन को इस परेशानी को देखते हुए अच्छा कदम उठाते हुए और कई जगहों में कार्ड बनावाने की पहल की शुरूआत करने की जरूरत  है । 

भम्र के कारण हो रहे विवाद-सीएचएमओ केशरी 

हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जब जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  केशरी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि दरअसल रामभांठा स्थित केन्द्र में आयुष्मान भारत योजना के लिए आधार लिंक कराने का काम शुरू किया गया है । लेकिन लोगों ने कार्ड बनने को लेकर भम्र की स्थिति होनें के कारण लोग बडी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और कार्ड न बनने की स्थिति में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है ।  इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है ।