उपेंद्र डनसेना रायगढ़. \ [Edited By: शशिकांत साहू]
आयकर विभाग की टीम ने एक साथ आधा दर्जन से भी अधिक प्रतिष्ठानों में दबिश दी । आधा सैकड़ा से ज्यादा सदस्यो वाली टीम ने उनके प्रतिष्ठानों में सर्वे का काम शुरू किया । प्राथमिक जांच में उनके ठिकानो में बडे पैमाने पर आयकर की चोरी पकड़ी है । साथ ही साथ अधिकारियों की टीम ने सभी कागजातों को जब्त करते हुए उनके लेनदेन संबंधी कागजात से मिलान शुरू कर दिया है ।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार खरसिया के जिन प्रतिष्ठानों में छापामार कार्रवाई हुई है उनमें श्याम ज्वेलर्स,शंदेश ज्वेलर्स,अनुराधा ज्वेलर्स सहित कपड़ा व्यवसायी प्रेमचंद विजयकुमार एवं तारा रेडीमेड शामिल है ।
खरसिया शहर में अचानक आयकर विभाग की इस छापामार कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है | साथ ही साथ बडे पैमाने पर पहुंची इस विभागीय टीम में अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में पूरी तैयारी के साथ यह कार्रवाई की है | जिसमें संबंधित सराफा व्यवसायी तथा अन्य बडे प्रतिष्ठान के संचालक आयकर की पूरी जानकारी विभाग को नही दे रहे थे और इसी आधार पर अचानक यह छापामार कार्रवाई की गई है ।