राज्य सरकार शराबबंदी की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है । आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक बड़ा ऐलान किया है । कवासी लखमा ने सोमवार को छात्राओं के द्वारा शराब दुकान हटाने के आंदोलन के बाद आबकारी मंत्री ने दो दिन में गोकुल नगर इलाके से शराब दुकान हटाने के निर्देश दिए थे । वहीं मंत्री कवासी लखमा ने एक और बड़ी घोषणा की है । आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश में जहां भी शराब दुकानों का विरोध किया जाएगा, उस इलाके में शराब दुकानों को परीक्षण के बाद तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएगा । मंत्री कवासी लखमा ने स्पष्ट किया कि शराब दुकान संचालन के लिए नियमों से समझौता नहीं होगा ।