
रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एचआईवी वायरल लोड टेस्टिंग सेंटर का उद्घाटन किया है । आधुनिक मशीन से एचआईवी पीड़ितों पर दवा के प्रभाव के असर का जांच किया जा सकेगा । वायरल लोड टेस्टिंग के जरिए एचआईवी संक्रमितों को जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा । ये टेस्ट निशुल्क होगा । अब इसके लिए मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी । पहले जांच के लिए ब्लड सैंपल मुंबई या कोलकाता भेजा जाता था ।
लेकिन अब मशीन की सुविधा से जांच में आसानी होगी, और मरीजों पर दवाई के असर को भी देखा जा सकता है । मशीन के जरिए मरीज में एचआईवी वायरस के स्तर को जांचा जा सकता है । दवाइयों का शरीर में कितना असर हो रहा है यह जानने में इस मशीन की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी । छत्तीसगढ़ के साथ सभी राज्यों को वायरल लोड टेस्टिंग मशीन आवंटित की गई है ।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 12 हजार से ज्यादा चिन्हित HIV मरीज हैं उनका डाटा, फाॅलोअप और उपचार किया जायेगा । मशीन से मरीजों को जल्दी ही लाभ मिलना भी शुरू हो जायेगा । हमारा लक्ष्य अब ये रहेगा कि शत प्रतिशत ऐसे नगारिकों की जांच करके उन्हें चिन्हाकिंत कर ये सुविधा मुहैया करायी जाये ।