आदिवासी नेता होगा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष-टीएस सिंहदेव |

0
6

छत्तीसगढ़ में नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मचे घमासान के बीच मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है | उन्होंने बताया कि बस्तर का आदिवासी नेता होगा अगला प्रदेश अध्यक्ष । राहुल गांधी से सोमवार को विधायकों की इस सिलसिले पर चर्चा भी हुई थी । सिंहदेव के मुताबिक उन्होंने नामों की सूची दे दी है । साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से मिलकर अपनी राय भी दे दी है । अब फैसला राहुल गांधी का होगा ।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष को लेकर विधायक मोहन मरकाम और मनोज मंडावी के नाम पर चर्चा है |  ये दोनों सोमवार को राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे थे |  इन दोनों की मुलाकात भी हुई है |  अब राहुल गांधी इन्हीं दो नामों में से एक नाम पर मुहर लगा सकते हैं | इधर 12वें मंत्री को लेकर सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के नाम पर चर्चा चल पर है |  माना जा रहा है कि सरगुजा से एक और मंत्री बनाया जा सकता है | बतादें अमरजीत चौथी बार विधायक बने हैं  | 

 बता दें वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही प्रदेश अध्यक्ष हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन अब दोनों चुनाव संपन्न होने के बाद उनके इस्तीफे की बात सामने आ रही है ।