रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में आदिवासी नेता मोहन मरकाम ने चार्ज लिया | राजीव भवन में हुए कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूद रहे | पदभार ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री व तात्कालीन पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का संबोधन हुआ | इस दौरान सीएम बघेल भावुक हो गए और उनके आखों से आंसू भी छलके | भूपेश बघेल ने अध्यक्ष रहते अपने साढ़े पांच साल के अनुभव को शेयर किया | मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुये कहा कि टीएस सिंहदेव अगर साथ नहीं होते तो शायद आज इतनी बड़ी जीत नहीं हो पाती ।सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मोहन मरकाम की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है | ऐसे में अब मोहन मरकाम भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को पूरे समर्पण के साथ निभाएंगे |
नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ मोहन मरकाम ने भी राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया | मोहन मरकाम ने कहा- ‘मैं गीता के सार को हमेशा फाॅलो करता हूं, कर्म करो फल की आशा न करो, हमारा कोई गाॅड फादर नहीं है | आज का मेरे लिए सबसे बड़ा दिन है | इतनी पुरानी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला ये मेरे लिए गर्व की बात है |