मतदाताओं को डराने धमकाने के मामले में छत्तीसगढ़ के कोंग्रेसी नेता भी पीछे नहीं है | आदिवासी नेता और राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने अंदाज में आदिवासियों को ही डरा रहे है | वो कह रहे है कि यदि उन्होंने ईवीएम का ‘ एक ‘ नंबर का बटन छोड़ दूसरा कोई बटन दबाया तो करंट लगेगा | दरअसल ईवीएम में एक नंबर पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजा चस्पा है | साफ़ है, कि मंत्री जी अपने पक्ष में मतदान के लिए ” करंट ” लगा रहे है | बीजेपी ने उनके इस बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की है |
मंत्री लखमा ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि ईवीएम मशीन में दूसरा और तीसरा बटन दबाते ही आपको झटका लगेगा | साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद जनता से पहला बटन दबाने की अपील की | इससे पहले भी लखमा ने भानुप्रतापपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर विवादित बयान दिया था | उन्होंने रमन सिंह को फर्जी डॉक्टर बताया था |
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर में विवादित बयान का दौर जोरों पर है | सियासी बयानबाजी के चलते जहां एक ओर सियासत में सरगर्मी बढ़ी हुई है, वहीं निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और सपा नेता आजम खान को नोटिस थामते हुए 48 घंटों के लिए प्रचार करने पर बैन लगा दिया है