उपेंद्र डनसेना /
रायगढ़ / पिछले 2 अक्टूबर से बंगुरसिया के रास्ते जामगांव वन परिक्षेत्र के आढबहाल व भलभद्रपुर के जंगल व आसपास में विचरण करते हुए गणेश हाथी अब दिन में आढबहाल के गाड़ाझरिया ,सपनाई नाला के पास अपना आशियाना जमा लिया है । आज के रात्रिकालीन ताजा खबर के अनुसार रात में आढबहाल के पास गणेश हाथी अपने 16 सदस्यीय दल के साथ विचरण करते देखा गया है ।
वन विभाग सहायक बन परिक्षेत्राधिकारी भगत ने बताया कि गणेश हाथी अभी तक इस क्षेत्र में जनहानि नही किया है ।किसानो के धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है ।आढबहाल के झसकेतन ,ललित सिदार ,मिलन सिदार ,रसिक सिदार ,देवचरन पटेल ,नेतराम पटेल सहित भलभद्र पुर के सुखलाल ,बरजो ,मदन ,बसंत ,नेहरू ,सत्यानन्द ,मीनू ,कुमार ,राकेश मोहित ,भगत दुकालू एवम सरजू के साथ बीसीईओं कार्यकर्ता किसान भाइयों की खड़ी धान की फसल बर्बाद कर दिया गया है । वन विभाग के आला अधिकारी किसानों व ग्रामीणों को समझाइश देते हुए टिप्स दे रहे हैं । हाथियों के नजदीक न जाने ,उन्हें प्रताड़ित नही करने की लोगो को प्रेरित करते हुए लोगों में हाथियों के पास नही जाने की सलाह दी गई है ।
