उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। ग्राम खैरपुर में आठवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर लिया | आत्महत्या कर कारण अज्ञात बताया जा रहा है | सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का मुआयना कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बाहरहल पुलिस मामले की जाँच कर रही है |
मिली जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय छात्र अपने घर मे दो बड़े भाई माता और छोटी बहन के साथ रहता था । जहां दोनो भाई व माता सुबह काम पर चले गए । फिर छात्र ने मौका देखकर ख़ुदकुशी कर ली | बताया जाता है कोमल कुछ दिनों से गुमसुम रहता था | बहरहाल कोमल ने आत्महत्या क्यों कि यह अज्ञात है |