बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लपेटे में आए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता आखिरकार आज भी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे । डीकेएस अस्पताल घोटाले में जांच कर रही SIT ने आज पुनीत गुप्ता को तलब किया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। SIT की तरफ से ये दूसरा मौका था, जब उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया गया था | SIT की टीम करीब ढाई से तीन घंटे तक इंतजार करती रही लेकिन डॉ. गुप्ता नहीं पहुंचे । । अब तीसरी बार फिर से SIT नोटिस जारी कर डॉ पुनीत गुप्ता को तलब करने की तैयारी में है ।
गौरतलब है कि पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है | लेकिन गोलबाजार थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व में डॉ गुप्ता को कई बार नोटिस जारी कर चुकी है । लेकिन नोटिस जारी होने के बाद डॉ गुप्ता थाने नहीं पहुंच रहे हैं । हालांकि उनके वकील ने पुलिस को जरूर जानकारी दी है कि डॉ गुप्ता जल्द ही थाने में पेश होंगे ।