कमल दुबे \
बिलासपुर \ छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले की मरवाही विधान सभा सीट से पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के पुत्र अमित जोगी को एक साथ अलग स्थानों में पैदा होना भारी पड़ गया है | पुलिस ने उन्हें फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है | अमित जोगी के खिलाफ वर्ष 2013 में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर चार सौ बीसी की शिकायत की गयी थी | लम्बे दिनों तक चली जांच के बाद इसी वर्ष फ़रवरी माह 2019 में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी | FIR में आरोप है कि अमित जोगी ने जिला निर्वाचन कार्यालय को जन्म तिथि और जन्म स्थान को लेकर झूठी जानकारी दी है |
एक शिकायत के मुताबिक अमित जोगी तीन अलग अलग स्थानों में पैदा हुए है , इन तीनो स्थानों से उन्हें जन्म प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है इसमें अमेरिका के टेक्सास , मध्यप्रदेश के इंदौर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मरवाही गांव में उनका जन्म अलग अलग तिथियों में हुआ था | बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में दबिश देकर पुलिस ने अमित जोगी को मंगलवार सुबह अपनी हिरासत में लिया है | पेंड्रा थाने में दर्ज FIR को लेकर हाल ही में बीजेपी नेता समीरा पैकरा ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था | प्रारंभिक पूछतांछ के बाद अमित जोगी को गौरेला तहसील न्यायालय में पेश किया जायेगा |

वर्ष 2013 में विधान सभा चुनाव के दौरान अमित जोगी ने जो नामांकन दाखिल किया था, उसमे दर्ज जन्म तिथि को लेकर विपक्षियों ने आपत्ति दर्ज की थी | इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार समीरा पैकरा ने अमित जोगी की तीन अलग अलग जन्म तिथियों को चुनौती दी और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र हासिल करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी | मंगलवार की सुबह जब यह खबर आयी कि चार सौ बीसी के प्रकरण में अमित जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है | जोगी समर्थको के पैरो तले जमीन खिसक गयी |
उधर अमित जोगी की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है | उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में ” कानून” का राज नहीं बल्कि “जंगल” राज है | उन्होंने कहा कि इस मामले में अमित जोगी को हाई कोर्ट ने राहत दी है | इसके बावजूद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है | उधर शिकायतकर्ता समीरा पैकरा की दलील है कि अमित जोगी ने तीन अलग अलग स्थानों और तिथियों में अपने जन्म प्रमाण पत्र हासिल किये है | इसका वो समय समय पर उपयोग दुरूपयोग करते है | फिलहाल निचली अदालत से अमित जोगी को बेल मिलेगी, या फिर उन्हें जाना होगा जेल इस ओर सबकी निगाहें लगी हुई है |
