आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत |

0
7


 प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू ]

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक पखवाड़े के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटना में 7 लोगों की असमय मौत हो गई |  शनिवार को दोपहर पत्थलगांव के समीप लुड़ेग में अचानक मौसम बदलने के बाद बुंदाबांदी होने से आकाशीय गाज गिरने से सिलाश तिर्की नामक एक व्यक्ति की  मौत हो गई, वहीं एक  महिला भी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गई । घायल महिला को उपचार के लिए पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सिलाश तिरकी और घायल महिला दोनों अपने खेत में काम कर रहे थे |  इस दौरान अचानक  गाज गिरने की घटना  |