जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा
जशपुर जिले के गाढ़ा गम्हरिया गांव में शादी कार्यक्रम में लोग खुशी से झूम रहे थे, घर में सभी ओर खुशनुमा माहौल था | आंगन में लोग नाच रहे थे, तभी अचानक परिवार के ऊपर आसमान से आफत आ गिरी | आफत भी ऐसी जिससे ख़ुशी का माहौल गमगीन मातम में तब्दील हो गया | देखते ही देखते जिस आँगन में लोग नाच रहे थे वही कुछ ही क्षणों में लोग आंसू बहाने लगे | किसे मालूम था की घर के जिस आगम शादी के रस्म पुरे किया जा रहे थे , उसी आँगन से अर्थी निकलेगी | दरअसल आकाशीय बिजली गिरने से ख़ुशी मना रहे परिवार इसकी चपेट में गयी | घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई | वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए | जिन्हें इलाज के लिए संजीवनी एक्सप्रेस 108 की मदद से अस्पताल लाया गया.
प्रतयक्षदर्शियों के मुताबिक शादी कार्यक्रम के दौरान खुले आसमान के नीचे सामूहिक नृत्य चल रहा था | इस दौरान मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया | तेज हवाओ के साथ आकाशीय बिजली उसी स्थान पर आ गिरी जिस स्थान पर नृत्य चल रहा था | नृत्य कर रहे रूशनाथ बिजली की चपेट में आ गए उससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई | अन्य 16 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उन सभी का इलाज चल रहा है |

