बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है | वहीँ 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है | बिजली गिरने की घटना दो अलग-अलग जगहों पर हुई है | पहली घटना धमनी गांव की है | सात बच्चे आम चुनने के लिए आम के पेड़ के पास गए हुए थे , इसी दौरान आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई | बच्चे बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ही खड़े थे कि तभी आकशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई ववही 6 बच्चे घायल हो गए | घायल बच्चों को रामानुजगंज स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया है | जहां उनका उपचार जारी है |
दूसरी घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के रमेशपुर गांव की है | यहां बोरवेल गाड़ी के पास काम कर रहे मजदूर की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई है | मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है | पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा |