
एप्पल ने आईफ़ोन 5 यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें IOS ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने को कहा जा रहा है। एप्पल ने कहा है कि अगर यूजर आईफ़ोन 5 को अपडेट नहीं करेंगे तो इस पर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। एप्पल ने आईफोन 5 यूजर्स को कहा है कि डिवाइस न अपडेट करने पर यूजर्स इंटरनैट नहीं चला पाएंगे। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि आईफोन 5 को अपडेट न करने पर यूजर्स सफारी, ईमेल, आईक्लाउड और एप्पल स्टोर सर्विसेज को एक्सैस नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि iPhone 5 को एप्पल ने वर्ष 2012 में लॉन्च किया था। टैक्नोलॉजी न्यूज वैबसाइट 9टू5 मैक ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एप्पल आईफोन 5 यूजर्स को फुल स्क्रीन मेसेज भेज रही है। इसमें कहा जा रहा है कि यूजर्स अपने आईफोन 5 के iOS वर्जन को 10.3.4 में 3 नवंबर से पहले अपडेट कर लें।