रायपुर | भूपेश बघेल कैबिनेट ने आज एक बड़ा फैसला लेते पिछली सरकार द्वारा तीन आईपीएस अफसरों को डीजी पद पर दिए गए प्रमोशन को निरस्त कर दिया । कैबिनेट में फैसला लिया कि भारत सरकार द्वारा इन पदों को सहमति न दी जाने के फलस्वरूप इन्हें समाप्त किया जाए । इस फैसले के अनुसार सरकार ने प्रदेश के तीन डीजी आर के विज, मुकेश गुप्ता और संजय पिल्ले का डिमोशन किया गया है । सरकार के ये अधिकारी अब एडीजी बनकर काम करेंगे ।
बता दे कि पूर्व की रमन सरकार ने 2018 में विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के ठीक पहले आनन-फानन में तीनों अधिकारियों को एडीजी से डीजी प्रमोट कर दिया था | अब भूपेश सरकार का कहना है कि तीन ही अधिकारियों की पदोन्नति को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से सहमति नहीं मिली लिहाजा पदोन्नति को निरस्त किया जाता है |
