ई-टेंडर घोटाले मामले में EOW आईजी एसआरपी कल्लूरी ने टीम के साथ चिप्स कार्यालय में दबिश दी l उनके साथ EOW के अधिकारी भी मौजूद थे ।इससे पहले कि अधिकारी कुछ समझ पाते पूरी टीम धड़धड़ाती हुई अंदर घुस गई । टीम के साथ आईजी कल्लूरी को देखकर चिप्स के अधिकारियो में हड़कंप मचा है |फाइलों और इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस खंगालने के बाद आज आईजी कल्लूरी टीम के साथ चिप्स के कार्यालय पहुंच गए हैl जहाँ टीम पुरे घोटाले की जांच कर रही हैl फिलहाल दफ्तर में क्या कुछ कार्रवाई हो रही है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई हैl
बता दें कि कैग रिपोर्ट के बाद सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी EOW को सौंपी थी । एक ही कंप्यूटर से कई टैंडर भरने के मामले का खुलासा कैग ने किया था। इससे पहले ईओडब्ल्यू ने चिप्स और पीडब्ल्यूडी में दबिश देकर कार्यालय से कई दस्तावेज औऱ महत्वपूर्ण फाइलों को अपने कब्जे में लिया था l इसके अलावा कई कंप्यूटरों और इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी टीम ने जब्त किया था l