“आइना देखो मोदी जी “टैग लाइन के साथ कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

0
15


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव भी फतह करने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है । कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान लोकप्रिय हुए “रमन का उल्टा ”  की तर्ज पर लोकसभा चुनाव के लिए “आइना देखो मोदी जी ” टैग लाइन के साथ वीडियो जारी किया है |  वीडियो में मोदी सरकार के पांच साल की नाकामियों का उल्लेख किया गया है  | 

रायपुर स्थित राजीव भवन में प्रेसवार्ता करते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी, डॉ राकेश गुप्ता, जयवर्धन बिस्सा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस आईटी सेल की ओर से वीडियो जारी किया | कांग्रेस  के संचार प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने पीएम को आइना भेजा था, पीएम मोदी ने कई बार बदला है अपना चेहरा, रमन का उल्टा चश्मा की तर्ज पर आइना देखो मोदी जी गीत जारी किया है, नोटबंदी से 125 लोगों की मौत हुई, मुख्यमंत्री ने इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय में आइना भेजा था |  प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी आइना भेजा था, मैंने भी विक्रम उसेंडी को आइना भेजा था |  आईना देखो मोदी जी एक व्यंग्यात्मक गीत है जिसमें हमने वही दिखाने की कोशिश की है जो भूपेश जी ने अपने पत्र में लिखा था ।  वीडियो में गोरेलाल बर्मन की आवाज के चार प्रचार गीत भी जारी किया गया है |  वीडियो में जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए इससे महंगाई बढ़ने से जनता परेशान | उन्होंने कहा कि वादे कालाधन, आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का था लेकिन हुआ यह कि गरीब लाइनों में लगे रहे और देश भर में 125 लोगों की जानें गईं । मोदी जी ने किसानों से बहुत वादे किए थे । स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होनी थी । किसानों को डेढ़ गुना कीमत मिलनी थी, लेकिन सच यह है कि हर दिन 45 किसान आत्महत्या करते रहे  । मोदी जी हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले थे, लेकिन सच यह है कि पिछले 45 सालों में देश की सबसे अधिक बेरोजगारी इस समय देश में है । करोड़ों युवा बेरोजगार हैं और भाजपा लोगों को पकौड़ा तलने का रोजगार करने को कह रही है ।  त्रिवेदी ने बताया कि वीडियो को प्रचार गाड़ियों और एलइडी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा |  बूथों में सोशल मीडिया के कार्यकर्ता हैं, वो लोगों तक पहुंचाएंगे |  स्क्रीन के माध्यम से वीडियो दिखाया जाएगा | 

वीडियो पर रमन सिंह ने कसा तंज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को लोगों के साथ शेयर किया गया है | जिसके बाद प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है |  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के वीडियो पर टिप्पणी करते हुए इसे छोटे आदमी की छोटी हरकत करार दिया है | उन्होंने कहा  कि इतना छोटा आदमी छोटे मन से छोटी-छोटी हरकतें करता है |  मजाक का पात्र बनेगा |  

https://youtu.be/ygTew2T7pPg