प्रेम प्रकाश शर्मा |
जशपुर जिले के तपकरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने इसके पास सेभारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है । बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ कर रही है |
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी तपकरा के हरीश दास अवैध रुप से शराब का बिक्री करता है | जिसके बाद पुलिस ने बीती रात कुनकुरी के नेशनल ढाबा में दबिश देकर अंग्रेजी शराब की बोतले और बीयर बरामद किया | इसके बाद तपकरा पूलिस ने भी तपकरा के हरीश दास के घर मे दबिश दी और तकरीबन 125 अंग्रेजी शराब का पौवा बरामद किया । बताया जा रहा है कि जप्त की गई शराब झारखंड और आंध्रप्रदेश का प्रोडक्ट है जिसे लेकर भारी मात्रा में छग में खपाया जा रहा है ।
