अवैध संबध के शक में पत्नी की गला रेत हत्या करने का प्रयास , महिला की हालत गंभीर |

0
26

शशिकांत साहू / राजनांदगांव | राजनांदगांव के अम्बागढ़ इलाके में झंकझोर कर देनी वाली खबर सामने आई है | अवैध संबध के शक में पति ने पत्नी का गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया । गला रेतने के बाद खून से लथपथ महिला शोर मचाते हुए घर से बाहर निकली । जिसे पड़ोसियों ने तत्काल अंबागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया  | जिसके बाद  स्थिति गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया | जहां इलाज अभी जारी है | 
         घटना  ग्राम पद्दाटोला की है , 36 वर्षीय शैलेन्द्री बाई का अवैध संबध होने का शक पति ब्रम्हाराम  हमेशा करता था । इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था । इससे पहले भी दोनों का विवाद का मामला थाना पहुंचा था | लेकिन पुलिस ने उसे समझाइश देकर छोड़ दिया था | कुछ दिनों के बाद  एक  बार फिर से दोनों के बीच   विवाद शुरू हो गया |  इस दौरान आक्रोशित पति ब्रम्हाराम ने अपना आपा खो दिया और पत्नी शैलेन्द्री के सिर पर पहले सिलबट्टे से एक के बाद एक कई वार कर दिया ।उसका दिल इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने घर में रखे धारदार पैसूल से गला रेत दिया | घटना को आजमा देने के बाद ब्रम्हाराम मौके से फरार हो गया । घटना में  ब्रम्हाराम की पत्नी गंभीर रूप से घायल  हो गयी | जिन्हे पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कराया | जहा उनकी हालत नाजुक बनी हुई है | पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है |  फिलाहल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है |