अवैध रेत परिवहन करने वाले कारोबरियों पर कार्रवाई , तीन ट्रैक्टर जप्त | तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर को दौड़ा कर नदी से बाहर पकड़ा ।

0
22


बालोद में गुंडरदेही इलाके में ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा रेत घाट पर अवैध रेत के कारोबारियों पर कार्रवाई  कर तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया । गुंडरदेही तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे व नायब तहसीलदार प्रकाश सोनी और पटवारी अविनाश यादव व पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की तब नदी में लगभग दो दर्जन गाडिय़ां रेत घाट पर लगी थी । रेत चोरी कर ले जा रहा ट्रैक्टर के ड्रायवर अधिकारियों को आते देख भाग गए । ट्रैक्टर को बाइक के अंदाज में यू-टर्न लेकर भागने की फिराक में तीन फीट का मेड़ को भी जंप करा दिया ।  इसी दौरान एसडीएम की सरकारी गाड़ी में महिला तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर को दौड़ा कर नदी से बाहर पकड़ा  । इन पर भू राजस्व संहिता 1959, धारा 247 के तहत कार्रवाई की गई ।  


रंगकठेरा घाट रेत के चोरों के लिए सोना उगलने वाला घाट बना हुआ है । रेत के आसानी से उपलब्ध होने के कारण पहले कुछ ही लोग चोरी करते थे,  लेकिन अब  लोग ट्रैक्टर से रेत की चोरी को अपना पेशा बना लिए हैं । राजस्व विभाग की छापामार टीम खेरूद पहुंची तो वहां भी गाड़ी को देख रेत चोर भाग निकले । एक ही ट्रैक्टर हाथ आया, जो रेत में फंस गया जिसे जब्त किया गया । यही हाल सिकोसा का रहा । यहां भी एक ट्रैक्टर ही पकड़ में आया । खनिज गौण संपदा की चोरी को रोकने थाना प्रभारी मालेकर का भी योगदान रहा । किन्तु उनके शहर के बाहर जाते ही रेत चोर सक्रिय हो जाते हैं। तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने कहा कि सभी पर राजस्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की है ।   

मामले में गुंडरदेही तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी । पकड़ी गई रेत से भरी ट्रैक्टर पर भू राजस्व संहिता 1959 धारा 247 के तहत कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि बालोद के पास कार्रवाई के बाद ग्राम पंचायत ओरमा के सरपंच, सचिव व कोटवार को एसडीएम ने नोटिस जारी किया है । उन्होंने कहा कि आखिर इनके रहते हुए इनके क्षेत्र में कैसे अवैध खनन होने लगा है । जानकारी थी, तो इसकी सूचना हमें क्यों नहीं दी गई |  इस कार्रवाई से जिले के माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।