
सूरज सिंह बेमेतरा ।
पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा प्रशांत सिंह ठाकुर के द्वारा जिला बेमेतरा के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके तहत दिनांक 09.07.2019 को कंडरका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति ग्राम बोरसी से गुधेली की ओर मोटरसायकल में अवैध शराब ले जा रहे है, कि सूचना पर अति.पुलिस अधीक्षक व्ही.के.बैस, एसडीओपी बेरला श्री अरूण जोशी के मार्गदर्शन में चौकी कंडरका पुलिस द्वारा घटनास्थल ग्राम बोरसी से गुधेली मार्ग पहुंच कर संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी लिया गया, तलाशी लेने पर आरोपीगण (1) दिनेश पारधी पिता संतु पारधी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बोरसी एवं (2) खिलावन साहू पिता टीकाराम साहू ग्राम गुधेली को अवैध शराब परिवहन करते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपीगणों के कब्जे से 05 पेटी (250 पौवा) देशी मसाला शराब किमती करीबन 17,500/- रूपयेेे एवं मोटरसायकल सीजी 25 सी 0366 को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि डी.एल. सोना चौकी प्रभारी कंडरका, आरक्षक संजय भगत, राजू धीवर, योगेश साहू की मुख्य भूमिका रही है।