
सरोज श्रीवास
धरमजयगढ़ | धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के दिशा निर्देश पर नव पदस्थ थाना प्रभारी अमित सुक्ला ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध केरोसिन के साथ एक आरोपी को धर दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । छापेमार कार्यवाई दौरान ढाबे से करीब 500 लीटर अवैध मिट्टी तेल का जखीरा बरामद किया गया है ।
पुलिस की माने तो बिती रात उन्हें मुखबीर से सुचना मिली की धरमजयगढ़ पत्थलगांव मार्ग में स्थित बंजारी (यादव) ढाबा में अवैध मिट्टी तेल का भंडारण कर रखा गया था । सुचना पर अविलंब थाना प्रभारी अमित सुक्ला दल बल के साथ रात में ही मौके के लिए रवाना हो गए।खबर के अनुसार ढाबे में छापेमार की कार्यवाई गई । जांच के दौरान ढाबा से चार ड्रम अवैध मिट्टी तेल व एक आरोपी सोनू साव को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है ।
हालाकि आरोपी सोनू साव का कहना है यह मिट्टी तेल मेरा नहीं है मैं ढाबे में सप्लायर का काम करता हूँ । बहरहाल पुलिस बरामद अवैध् तेल को जप्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है । यहां यह जानना भी जरूरी है कि क्षेत्र में जब भी अवैध मिट्टी तेल पे कार्यवाई होती है तो लोगों के जेहन में यह सवाल आने लगता है की मिट्टी तेल की कालाबाजारी करने वालों को इतनी भारी मात्रा में केरोसिन आखिर कैसे और कहाँ से मिल जाता है ?