उपेंद्र डनसेना [Edited by: शशिकांत साहू ]
रायगढ़ / सरकारी जमीन पर अवैध खनन करके लाखों रूपए की रायल्टी चोरी करने के मामले में सारंगढ़ एसडीएम व खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रूपए मूल्य की अवैध गिट्टी के साथ-साथ 12 डंफर एक जेसीबी तथा एक पोकलेन मशीन जब्त करके संबंधित थाने के सुपुर्द किया है और खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सारंगढ़ ब्लाक के ग्राम टिमरलगा में लंबे समय से एक क्षेत्र में अवैध खनन के जरिए गिट्टी परिवहन किया जा रहा था जिससे शासन को रोजाना लाखों रूपए की रायल्टी का नुकसान हो रहा था।
हाल ही में जिला कलेक्टर को जब शिकायत मिली तब उनके निर्देश पर सारंगढ़ एसडीएम तथा खनिज विभाग के सहायक उप संचालक ने टीम बनाकर आज तड़के टिमरलगा के उस इलाके में छापामार कार्रवाई की जहां अवैध खनन के जरिए गिट्टी की चोरी की जा रही थी। इस संबंध में एसडीएम और सहायक खनिज आयुक्त ने बताया कि मौके पर 12 डंफर गिट्टी से लदे जब्त किए गए हैं और इसके अलावा खनन में प्रयोग में लाई जाने वाली वाहनों को भी जब्त किया गया है। साथ ही साथ अवैध खनन की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। इन दोनों अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है और मौके पर अवैध गिट्टी खनन होना पाया गया है और इसके परिवहन में शामिल वाहनों को भी जब्त करके राजसात की कार्रवाई की जाएगी। इन अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमती के खनन कार्य के चलते रायल्टी का नुकसान भी शासन को हो रहा था।