अर्ब आर्ट ऑफ ब्यूटी एसो.का होटल रजवाडा में ब्यूटी सेमीनार,मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया ने दिए टिप्स |

0
15


उपेंद्र डनसेना रायगढ़ /


अर्ब आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशियशन के बैनर तले रायगढ़ में 3 दिनों का मेगा मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिवस आयोजन स्थल पर महिलाओं व युवतियों की बडी संख्या में उपस्थिति रही । वहीं इस आयोजन के तहत आगामी दिनों में मिस क्वीन छत्तीसगढ़ स्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा । 


रायगढ़ जिले में होने वाले इस वृहद आयोजन में क्रिस्टिनो इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अमित धुरिया आज रायगढ़ पहुंचे और होटल रजवाडा में आयोजित ब्यूटी वर्कशॉप में भाग लेते हुए उपस्थित महिलाओं व युवतियों को मेकअप से संबंधित टिप्स दिए ।  आयोजन समिति के अनुसार श्री धुरिया  के साथ-साथ अन्य ब्यूटीशियनों के द्वारा इस शिविर में आने वाली महिलाओं व युवतियों को ब्यूटी के कई नए टिप्स सिखाए जाएंगे ।  इस संबंध में अर्ब आर्ट ऑफ ब्यूटी एसोशियशन की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26, 27, 28 मार्च को शहर के होटल आशीर्वाद के रजवाड़ा हॉल में तीन दिवसीय मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया गया है । जिसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से ब्यूटी पार्लर से जुडी महिलाएं व युवतियां हिस्सा ले रही है । होटल आर्शीवाद के रजवाड़ा हॉल में आयोजित इस मेकअप वर्कशॉप में क्रिस्टिनो इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस अमित धुरिया के द्वारा इस शिविर में आने वाली महिलाओं व युवतियों को मेकअप के नए-नए गुर सिखाएं जाएंगे। इसके अलावा अन्य नामचीन ब्यूटीशयन इस शिवर में शिरकत करेंगे ।