रायपुर / जानी मानी पत्रकार व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता विश्वविद्यालय की अगली कुलपति बन सकती हैं | सूत्रों के अनुसार अमृता राय ने पांच दिन पूर्व प्रदेश की राज्यपाल औऱ कुलाधिपति अनुसूईया उईके को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए अपना नामांकन भेजा है |
बताया जा रहा
है कि इस महीने के अंत तक उनके नाम पर मुहर लग सकती है। गौरतलब है कि अमृता राय का
पत्रकारिता क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने देश के कई शीर्ष संस्थानों
में काम किया है। अमृता राय
उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से साल 2015 में शादी की थी | उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं, जिसके बाद उन्हें
सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया था |
