भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला । अमित शाह ने बूथ कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, हमारे बूथ का छोटा सा छोटा कार्यकर्ता पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है | बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ता पूरे समर्पण के साथ विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी मेहनत के साथ कार्य करते हैं | ऐसे कार्यकर्ताओं को मैं नमन करता हूं । अमित शाह ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो न नेताओं के आधार पर चुनाव लड़ती है और न यहां नेता चुनाव जिता सकते हैं । भाजपा को बूथ कार्यकर्ता ही चुनाव जिता सकते हैं, कांग्रेस सरकार ने आते ही गरीबों के स्वास्थ्य के लिए बनी आयुष्मान भारत योजना बंद कर दी | उन्होंने कहा राजीव गांधी ने एक बार हमारी पार्टी पर तंज कसा था कि हम 2 हमारे 2, आज उनकी पार्टी 400 से 44 पर आ गयी है और हम 2 से 282 पर पहुंच गए है । ये आप सबकी मेहनत का फल है | उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी, जो पहले से भी ज्यादा बहुमत वाली सरकार होगी |
कांग्रेस की सरकार बनी वहाँ नक्सलवाद बढ़ा
नक्सलवाद से प्रभावित छत्तीसगढ में बीते पंद्रह सालों में भाजपा की सरकार रहते तक नक्सलवाद के नियंत्रित रहने का दावा करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया जहाँ जहाँ कांग्रेस की सरकार बनी वहाँ नक्सलवाद बढ़ा है, छत्तीसगढ में पंद्रह साल में नक्सलवाद कम हुआ | पश्चिम बंगाल में नक्सलवाद फैला तो कांग्रेस की सरकार थी, आंध्र प्रदेश में नक्सलवाद तब आया तो कांग्रेस की सरकार थी। आंध्र से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद आया तो यहां भी कांग्रेस की सरकार थी। आखिर ये क्या रिश्ता है | अमित शाह ने तंज कस्ते हुए कहा कि अमित शाह ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया और कह गए चालीस लाख घुसपैठियों को हमने निकाला, राहुल बाबा के क्या वो चचेरे भाई लगते है | उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया था। तब किसी ने कल्पना नहीं की थी कि घर-घर में बिजली पहुंच सकती है, हर घर में चावल देकर भूख दूर करने वाली कोई सरकार हो सकती है, गरीब आदिवासी भाई बहनों के बच्चों को कोई शिक्षित बना सकता है । भाजपा की सरकार ने यहां ये सब किया है |
एयर स्ट्राइक पर बोले
एक मजबूत राष्ट्र कैसा हो सकता है, ये सन्देश विश्व को देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। उरी में आतंकी हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा में हमला हुआ तो हमने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया | अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को महामिलावट नाम दिया । अमित शाह ने दावा किया है छत्तीसगढ की सभी ग्यारह सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी । अमित शाह ने कहा कि इस बार दुर्ग समेत सभी लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी । राहुल बाबा हर जगह में बोलते हैं कि मोदी जी ने क्या किया । हम कहते हैं कि 55 साल का रिकॉर्ड देखो । आपने 55 सालों में देश के लिए क्या किया । हमने 55 महीने में देश के गरीबों के घर से धुंवा निकलने का काम, 12 करोड़ गरीबों को बीमा देने का काम 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख का इलाज देने का काम किया है । मोदी सरकार ने 55 महीनों में देश की सीमा को सुरक्षित रखने का काम किया है । इनके समय मे आतंकवादी सेना का गला काट के ले जाते थे । आज मोदी जी ने दुश्मनों के घर मे घुस के उन्हें खत्म करने का काम मोदी जी ने किया है ।