
जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि चित्रकोट उपचुनाव के दौरान बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को ईवीएम तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवा रहे हैं | शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी को बूथ से हटा दिया है | इसके साथ ही ये भी कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी |
चित्रकोट विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 49.63 फीसदी मतदान हो चुका है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा उत्साह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।