जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कैलाश शर्मा नामक एक व्यवसायी वाॅलीवुड सुपर स्टार अमिताब बच्चन के साथ डिनर व उनके हाथों से लाटरी के ईनाम का चेक प्राप्त करने की चाहत में अज्ञात ठगों के झांसे में आकर डेढ़ लाख से अधिक रकम गंवा बैठा। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि अमिताभ बच्चन से मुलाकात और उनके साथ बैठकर भोजन करने की खातिर एक बार नहीं बल्कि 18 बार ठगों के झांसे में आता रहा. लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक नगद रकम जमा कराने के बाद जब पीडित व्यवसायी को ठगों की बातों पर सन्देह हुआ तब तक ठगों के सभी नम्बर स्वीज ऑफ हो चुके थे.
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज बताया कि जशपुर के पीड़ित व्यवसायी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के विरूध्द मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री बघेल ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी कैलाश शर्मा फिल्म स्टाॅर अमिताब बच्चन का वर्षो पुराना फैन है। इसी बात को लेकर वह अज्ञात बदमाशों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गया। इस व्यवसायी ने अपनी रिपोट में बताया कि उसे सबसे पहले फोन पर अमिताब बच्चन की आवाज सुना कर ठगों ने अपने झांसे में ले लिया था। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि ठगों ने 25 लाख रूपयों के ईनाम का चेक अमिताब बच्चन के हाथों से दिलाने तथा उनके साथ डीनर का झांसा दिया गया था। ठगों ने पहले कोट पैंट का पैंमेंट का भुगतान से शुरूवात कर अलग अलग खर्च के नाम से 18 बार विभिन्न खातों में रकम जमा करवाई थी।
ठगी का शिकार व्यावसायी ने बताया कि इन ठगों को बैंक से आॅनलाईन पेमेंट करने की वजह से उसे किसी पर भी सन्देह नहीं हो पाया। इसके बाद ठगों ने अपने एक मित्र को भी साथ लेकर आने तथा उसका भी भुगतान जमा करने की बात कही तो उसे ठगे जाने का अहसास हुआ था। पुलिस ने ठगों के फोन नम्बर और बैंक खातों की जांच करने पर वे खाते उत्तर प्रदेश,बिहार और पश्चिम बंगाल के पाऐ गए हैं। इस मामले में जशपुर पुलिस अज्ञात ठगों के विरूध्द मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।