अभिनेत्री गौहर खान और निगार खान रायपुर में | ” याफा ” की पांच वी वर्षगांठ में हिस्सा लेने पहुंची |

0
11

फिल्म और मॉडलिंग की दुनिया में चर्चित दो बहने गौहर खान और निगार खान रायपुर में है | दोनों ही कलाकार ” याफा ” शो रूम की पांचवी वर्षगांठ में हिस्सा लेने यहाँ पहुंची है | एक पांच सितारा होटल में ठहरी निगार और गोहर का कहना है कि ” याफा ”  ने सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर की युवतियों और महिलाओ को नया लुक दिया है | उन्होंने कहा कि फैशन की दुनिया में याफा का अपना विशेष स्थान है | इसलिए वो इस मौके पर रायपुर पहुंची है | उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहाँ उनके चाहने वालो की संख्या में कोई कमी नहीं है | अपने दर्शको को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद और प्यार के कारण ही वो बुलंदियों तक पहुंची है |    


           एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने से पहले गौहर फैशन की दुनिया के जाने-,माने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा, ऋतू कुमार, नीतू लूला के लिए रैम्पवाक कर चुकी हैं।  गौहर खान ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2009 में यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर में बने फिल्म राकेट सिंह:सेल्समैन ऑफ़ द इयर से की थी । इसके बाद वह कई अन्य हिंदी और पंजाबी फिल्मों में दिखाई दी।  वर्ष 2012 में गौहर फेमिना मिस इंडिया का हिस्सा बनी थी, जहां वह चौथे स्थान पर रही उसके बाद गौहर मिस इंटरनेशनल कांटेस्ट में भाग लिया। वर्ष 2013 में गौहर टीवी दुनिया के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बोग बॉस का हिस्सा बनी, जिसकी वह विजेता भी रही। बिग बॉस जीतने के बाद गौहर स्टंट से भरे रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी, इस शो में वह कुशाल टंडन के साथ नजर आयीं थी। 


            निगार खान ने अपनी कैरियर की शुरुवात सन 2002 में एक टीवी सीरियल लिपस्टिक से की थी | जिसके बाद  उन्होंने कई टीवी सीरियल में बतौर लिड रोल में दिखाई दी | दर्शको ने उनके अभिनय को खूब सराहा   |  उन्हें शौहरत कॉमेडी सर्कस 20-20 से मिला जिसकी वो विजेता भी रही | इसके बाद निगार खान ने कई रियलिटी शो में भाग लिया | निगार  खान अपनी छोटी बहन गौहर खान के साथ भी कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया जैसे कॉमिडी नाइट विथ कपिल शर्मा और बिग बॉस | निगार खान ने सन 2015 में खय्याम शेक से शादी कर ली जिसके बाद वो अपने पति के साथ दुबई में रहने लगी |  फिलहाल रायपुर में गौहर खान और निगार खान से मिलने वालो का तांता लगा हुआ है | दोनों ही कलाकार शुक्रवार को रिंग रोड नंबर 6 स्थित ” याफा ” शो रूम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी |