रायपुर | छत्तीसगढ़ी व्यजंनों का स्वाद देने वाले केन्द्र गढ़कलेवा 30 अक्टूबर से बंद हो जायेगा । इसके बंद होने से सीधे तौर पर इससे जुड़े करीब 800 लोग बेरोजगार भी हो जाएंगे । अब तक छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि बाहर प्रांतों से आने वाले लोग भी फरा चीला चौसेला अइरसा बबरा जैसे कितने व्यंजनों का स्वाद न केवल चखते रहे,बल्कि अब तो वे नियमित इसे अपने खान-पान का हिस्सा बना चुके हैं । लोगों की मांग पर छत्तीसगढ़ी थाली भी यहां मिलना शुरू हो गया था । तीज त्यौहार के अलावा शादी ब्याह में गढ़कलेवा के व्यंजन विशेष तौर पर आर्डर किये जाने लगे थे ।
दरअसल ,वर्तमान में इसका संचालन मोनिषा स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही थीं । 2016 से वे इसका संचालन कर रहे थे लेकिन टेंडर इन्हे तीन साल के लिए मिला था । जो कि 30 अक्टूबर को खत्म हो रहा है । इस बीच नये टेंडर में दो लोगों ने आवेदन किया था,पर अभी तक वर्क आर्डर नहीं मिल पाने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है । यदि इस तारीख के पहले आदेश नहीं मिला तो गढ़कलेवा में 30 तारीख से ताले लग जायेंगे ।