अपहरण के 40 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली , नहीं मिला विराट का कोई सुराग |

0
21

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक मासूम बच्चे के अपहरण को 40  घंटों से ज्यादा हो गया है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। सीसीटीवी के फुटेज और पास पड़ोस के लोगों से घंटो पूछताछ करने के बाद भी अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नही मिला है। शहर में आचार संहिता लागू है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है । पुलिस की मानें तो अपहरण की सूचना मिलते ही शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सड़कों पर नाकेबंदी कर दी गई थी, देर रात तक चेकिंग अभियान चलता रहा लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। अगले दिन सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की गई । इस दौरान आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई और विशेष रूप से उन बच्चों से जो 7 वर्षीय विराट सराफ के साथ खेल रहे थे, उनसे भी पूछताछ की गई । इस पूरे मामले में चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अपहरणकर्ताओं ने विराट के बड़े भाई का नाम लेकर बच्चे से पूछताछ की थी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता ने अब तक फिरौती की लेकिन फोन नहीं किया है जाहिर सी बात है कि अपहरणकर्ता फिरौती नहीं मांगना चाहते हैं ऐसे में संदेह है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण बच्चे का अपहरण किया गया होगा हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर अलग अलग जांच कर रही है | 

फिलहाल पुलिस के पास जो तथ्य मौजूद है उससे पता चलता है कि एक सफेद वैगनआर कार में बच्चे का अपहरण हुआ है कार के भीतर 2 लोग मौजूद थे जिन्होंने अपने चेहरे को गमचे से कवर किया हुआ था विराट सराफ के साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि उनमें से एक आदमी के हाथ में पंजाबी कड़ा था । फिलहाल पुलिस ने परिवार के सभी मोबाइल फोन को सर्विलांस में लेकर रखा हुआ है इस पूरे मामले में पुलिस पूरी गंभीरता दिखा रही है। गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में बिलासपुर में अपहरण के दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी है।