
सूरज सिंह /
बेमेतरा | जिले के नवागढ़ से चोरी का मामला सामने आया है | खासबात यह है कि चोरी करने वाले आरोपी और कोई नहीं बल्कि घर का सदस्य ही निकला | घटना सुकुल पारा की है | जहां भतीजे ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर का ताला तोडा और फिर आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया | पार्थी की रिपोर्ट पर जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो उन्हें करीबियों पर ही शक हुआ | संदेह के आधार पर पुलिस ने अपचारिक बालक से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई |
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी के बड़े पिता चंद्रकांत सोनकर ने शादी के लिए सोने चांदी के गहने जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये और 1 लाख 62 हजार नगदी रखे थे | जिसकी जानकारी आरोपी भतीजे चंद्रेश सोनकर को लग चुकी थी | लिहाजा मौका मिलते ही चंद्रेश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर जेवर समेत नकदी रकम ले उड़े | जिसे आरोपियों ने वही सुकुल पारा के शमशान घाट में एक प्लास्टिक की बोरी में रेत के नीचे छुपा कर रखा था | जिसे सूचना के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया है | वहीँ घटना में शामिल आरोपी चंद्रेश सोनकर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया | जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया ।