
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । आपात परिस्थितियों में भी अपने क्विक रिस्पॉन्स के लिए जानी जाने वाली डायल 112 की टीम ने एक परिवार को उनकी खुशियां लौटाने में मदद की है । परिजनों ने डायल 112 की टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है ।
दरअसल दो दिन पहले बालको थाना के बेलगिरी बस्ती से डायल 112 में तैनात जवानो को इवेंट मिला था । उन्हें बताया गया था की एक बुजुर्ग जिसकी उम्र करीब 65 से 70 के बीच है । वह कुछ बता नहीं पा रहा है और लापता सा प्रतीत हो रहा है. वही बेलगिरी बस्ती के लोगो ने बुजुर्ग को खाना खिलाया और साथ ही साथ डायल 112 को इसकी खबर दी ।
खबर पाकर 112 के पुलिसकर्मी यशवंत दीवाकर व चालक सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को सीधे मानिकपुर चौकी लेकर आयें । यहाँ थाने में तैनात प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक ने जब संभावित स्थानों पर बुजुर्ग की तस्वीरे भेजी तो उसकी शिनाख्त हो गई । गुमशुदा बुजुर्ग ढेलवाडीह बस्ती का रहने वाला था । जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस तरह एक बार फिर डायल 112 ने अपनी उपयोगिता साबित की है।