मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर है | 21 जून यानी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सुबह योग किया | मुख्यमंत्री ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया | मुख्यमंत्री हर दिन वो करीब 45 मिनट तक योग और व्यायाम करते हैं ।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों से योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि, योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ व निरोगी बनाता है बल्कि, उसे अनुशासित भी करता हे । मुख्यमंत्री ने कहा कि, नियमित योग से, तन ही नहीं मन को भी स्वस्थ रखा जा सकता है । उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत है | इसके माध्यम से हम स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हुए बीमारियों से बच सकते हैं | उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चुस्त-दुरुस्त बने रहने के लिए योगाभ्यास करे और प्रदेश तथा देश के विकास में अपना योगदान दे |