अनोखी शादी ,बेटी का सपने पूरा करने पिता ने निकाली बेटी की बारात |

0
10

आजतक आपने हर जगह दूल्हे को अपने परिवार संग बारात लेकर दुल्हन के घर जाते देखा होगा, क्योंकि सालो से यही प्रथा चली आ रही है । लेकिन हाल ही में एक बेटी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख पूरी दुनिया के लिए वो एक मिसाल बन चुकी है । जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं एक ऐसी दुल्हन की जो कि खुद ही रथ पर सवाल होकर बारात लेकर दूल्हे द्वार पहुंच गई । हैरान की बात तो ये हैं कि दुनिया के इस सबसे अनोखे शादि में सिर्फ दुल्हन और उसके दोस्त ही नहीं बल्कि पूरा परिवार शामिल था ।दरअसल, आपकी जानकारी के लिए बता दें ये अजीबोगरीब वाक्या बिलासपुर के मुंगेली के चन्द्रवंशी परिवार की है |  

          दरअसल चन्द्रवंशी परिवार की वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम प्रसाद चन्द्रवंशी की लाडली बेटी रानी की शादी आशीष चन्द्रवंशी से कबीरधाम के आछी गांव में विवाह होना है  |  हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार वर पक्ष को वधु के घर जाकर विवाह संपन्न कराया जाता है । वही चन्द्रवंशी परिवार पहले से है नगर की सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते रहे हैं |  घनश्याम चन्द्रवंशी का पुत्र राजेंद्र चन्द्रवंशी भी 8 साल से देश की सेवा में लगा था  | अब वापस आकर अपने माता पिता की सेवा कर रहा है और वकालत में अपने पिता का साथ दे रहा है |  चन्द्रवंशी परिवार का सपना था कि जिस तरह से लड़को की बारात निकाली जाती है  | ठीक उसी प्रकार वो अपनी बेटी की बारात धूमधाम से निकाले इसके लिए वो अपने समाज के प्रमुखों से चर्चा करके एक नई शुरुआत की है |  अपने घर की लाडली बेटी रानी(संगीता) की बड़े धूमधाम से वर के द्वार बारात निकली |  बारात मुंगेली के शिक्षक नगर से निकल कर पूरा नगर भृमण किया । और अपनों के साथ निकले इस बारात में लोग ढोल तासो के बीच जमकर थिरके और पीछे सजी बग्गी में दुल्हनिया को देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ।