बदमाशों ने पहले व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, फिर पत्नी के सामने ही कर दी हत्या |
बिलासपुर / बिलासपुर में सिटी कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार तड़के गल्ला व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर एसपी सीडी टंडन सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है और परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मिली एक जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सुबह 5 बजे गल्ला व्यापारी धींगड़मल जैन की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने इस वारदात को पत्नी के सामने अंजाम दिया। पति की हत्या का खौफनाक मंजर को देख पत्नी सहम गई है। तड़के सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, सारथी मोहल्ला निवासी धींगड़मल जैन गल्ला व्यापारी थे। वो अपनी पत्नी के साथ ही रहते थे और घर के बाहर की ओर उनकी दुकान थी। रोज की तरह धींगड़मल बुधवार सुबह करीब 5 बजे साफ-सफाई करने के लिए घर से निकले। उन्होंने जैसे ही घर का दरवाजा खोला, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद धारदार हथियार से उनके गले और सीने पर वार किया। जिसके चलते धींगड़मल जैन की मौके पर ही मौत हो गई।
आवाज सुनकर उनकी पत्नी दौड़कर मौके पर पहुंची तो देखा कि पति जैन खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं, और दो बदमाश भाग रहे हैं। भागते हुए बदमाशों ने दरवाजे को खींच कर बंद कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाला बंद होने के कारण सीढ़ी लगाकर घर में घुसी। एसपी सीडी टंडन ने बताया कि पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। यह मोबाइल बदमाशों का हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |
