उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़। तमनार वन परिक्षेत्र के सामारूमा क्षेत्र में आज एक चीतल की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर से हो गई । मामले की जानकारी लगने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जूट गया है । वहीं मृत चीतल का अंतिम संस्कार करा दिया गया है ।
जानकारी के मुताबिक आज तड़के तमनार वन परिक्षेत्र के सामारूमा क्षेत्र के जंगल से एक चीतल रोड क्रास कर रहा था । तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया । इससे चीतल की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं घटना को अंजाम देकर वाहन चालक भाग निकला । घटना के बाद जब मामले की जानकारी वन अमला को लगी, तो मौके पर पहुंच कर आगे की प्रक्रिया शुरू की गई । वहीं मामले की तब तक सूचना जिला सेव फारेस्ट समिति को भी लग चुकी थी । ऐसे में समिति अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले में पीओआर दर्ज कर चीतल का अंतिम संस्कार करा दिया गया है ।
नहीं लगा है एक भी सूचना बोर्ड
बताया जा रहा है कि अक्सर इस मार्ग पर वन्यप्राणियों की मौत तेज रफ्तार वाहनों की ठोकर के कारण हो रही है । इससे पहले भी इस मार्ग में भालू व चीतल की मौत हो चुकी है । ऐसे में इस मार्ग पर वन्यप्राणी क्षेत्र होने के कारण वाहन की गति धीमे रखने का सूचना बोर्ड लगाने की मांग भी की जा चुकी है, लेकिन इस पर वन अमला कोई पहल नहीं कर रहा है ।
क्या कहते हैं डीएफओ
इस संबंध में वन मंडल रायगढ़ के डीएफओ मनोज पांडे का कहना था कि चीतल की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है । मामले में पीओआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है |