अज्ञात युवको ने सराफा कारोबारी को मारी गोली , हालत गंभीर | घटना के बाद बदमाश चांदी से भरे बैग लूटकर फरार |

0
19

     छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा में बाइक सवार तीन अज्ञात युवको ने एक सराफा व्यापारी और उसके बेटे को गोली मार दी  | इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से चांदी का बैग लूटकर फरार हो गए | लूट का शिकार घायल कारोबारी अपने घायल बेटे के साथ किसी तरह डीडी नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से गंभीर रूप से घायल पिता को बड़े निजी अस्पताल रिफर किया गया ।  शहर में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है | 
        जानकारी के मुताबिक सराफा व्यवसायी जशराज 43 वर्षीय  अपने बेटे मोहित सोने के साथ सोना-चांदी लेकर आ रहा था |  तभी अचानक तीन  बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोक लिया और फिर गोली मारकर सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए |  तीनों लुटेरे एक बाइक से आए थे । तीनों के पास पिस्टल थी पहला फायर मिस हुआ तो लुटेरों ने पीछे से आ रहे कारोबारी के बेटे को भी सिर पर पिस्टल के बट से हमलाकर घायल कर दिया । इसके बाद अगली गोली व्यापारी को लगी । दोनों को गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |  जशराज सोनी की हालत गंभीर बताई जा रही है |  लूट की नीयत से लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है |  


          पुलिस साईनाथ ज्वेलर्स के संचालक यशराज सोनी रात करीब साढ़े 8 बजे अपनी दुकान बंद कर लाखेनगर स्थित अपने घर जा रहे थे । यशराज अपनी मोपेड में थे । जेवर से भरे तीनों बैग उन्हीं के पास थे । उनका बेटा मोहित सोनी पीछे-पीछे दूसरी मोपेड पर आ रहा था । पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं |   हर पहलुओं पर जांच की जा रही है |  आरोपियों के खिलाफ अभी कुछ सुराग नहीं मिला है |   व्यवसायी अभी घायल है इसलिए अभी पूछताछ नहीं हो पाई है |